पूर्णिया, दिसम्बर 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आयुष्मान आरोग्य मंदिर रौटा वैसा में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक एनक्वास के तहत राष्ट्रीय मूल्यांकन किया गया। आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कार्यक्रम के तहत समुदाय को सुलभ, गुणवत्ता-आधारित एवं व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान आरोग्य मंदिर रौटा वैसा में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक एनक्वास के अनुसार राष्ट्रीय स्तर का गहन मूल्यांकन आयोजित किया गया। राष्ट्रीय मूल्यांकन टीम मूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा अधिकृत दो सदस्यीय राष्ट्रीय टीम ने स्थल का निरीक्षण किया। डॉ. आसिश साहू उड़ीसा, डॉ. तरन्नुम सिद्दीकी बनारस उत्तर प्रदेश, टीम ने केंद्र में उपलब्ध सभी सेवाओं की गुणवत्ता, प्रक्रियाओं की मानक-अनुपालन तथा रोगी अधिकारों के संरक्षण की पुष्ट...