गोरखपुर, नवम्बर 11 -- गोरखपुर। आरोग्य मंदिर में प्राकृतिक चिकित्सा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार से निशुल्क सर्वांग मिट्टी लेपन शुरू किया गया। यह सुविधा 18 नवंबर तक मिलेगी। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक मिट्टी लेपन होगा। पहले दिन 51 लोगों ने मिट्टी का पूरे शरीर में लेप लगाकर त्वचा रोगों से जंग शुरू की। विशेषज्ञों के अनुसार मिट्टी लेपन त्वचा रोगों के साथ ही तनाव, अनिद्रा, उच्च रक्तचाप व जोड़ों के दर्द में भी लाभकारी है। निदेशक डॉ. विमल मोदी ने बताया कि मिट्टी लेपन प्रमुख प्राकृतिक चिकित्सा है। त्वचा रोग में तो इसका असर पहले दिन से ही दिखने लगता है। अन्य दूसरी बीमारियों 10 दिन में लाभ मिलना शुरू हो जाता है। मिट्टी में शरीर के सभी रोगों को नष्ट करने की अद्भुत क्षमता है। मिट्टी शरीर के विषाक्त पदार्थों को चूस कर बाहर निकाल देती ...