गाजीपुर, जुलाई 30 -- बाराचवर। स्थानीय ब्लाक के ग्राम सभा गोसलपुर में स्थित आरोग्य मंदिर पर डॉक्टर के ट्रांसफर के बाद से अस्पताल में कोई चिकित्सक नियुक्त नहीं किया गया है। इसके कारण मरीजों को बिना उपचार के वापस लौटना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बतायाकि केंद्र पर किसी चिकित्सक की तैनाती नहीं होने से हमेशा ताला लगा मिलता है। इस स्थिति के कारण ग्रामीण क्षेत्र और नगर के लोग प्राइवेट चिकित्सकों के पास जाने को मजबूर हैं। इस संबंध में डॉ. केके सिंह ने बताया कि डॉक्टर के ट्रांसफर के बाद एक नए डॉक्टर ने जॉइनिंग की है और वे अब ड्यूटी पर जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...