लखीसराय, जून 9 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के ग्रामीण क्षेत्र के मरीज के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर यानि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग का सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार राज्य स्वास्थ्य समिति ने राज्य के अन्य जिला के साथ स्थानीय सीएस डॉ बीपी सिन्हा को पत्र भेजकर जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर सप्ताह के गुरुवार को निर्धारित गैर संचारी रोग दिवस के तहत स्क्रीनिंग कराने का निर्देश दिया है। सीएस ने बताया कि जिले में कुल 92 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग के बाद मरीज को प्राथमिक स्वास्थ्य्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दवा परामर्श के बाद संबंधित केंद्र से उन्हें म...