बागपत, अगस्त 4 -- अब वजन घटाना सिर्फ आपकी ही नहीं, सरकारी प्राथमिकता भी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मोटापा रोकने को लेकर विशेष अभियान शुरू कर दिया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित आरोग्य मंदिरों में नियमित वजन जांच और स्क्रीनिंग की व्यवस्था होगी। अस्पतालों से लेकर कॉलेजों तक खास साइन बोर्ड और डिजिटल माध्यमों से मोटापा से बचाव की जानकारी दी जाएगी। सरकार अब हर व्यक्ति का उम्रवार वजन रिकॉर्ड भी बनाएगी। देश में बढ़ती जीवनशैली जनित बीमारियों को देखते हुए मोटापा सरकार के विशेष निशाने पर है। प्रधानमंत्री की हालिया अपील के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मोटापा के खिलाफ एक ठोस अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चल रहे आरोग्य मंदिरों पर विशेष स्क्रीनिंग चलाई जाएगी। हर ...