नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का स्थान लेने जा रहे केंद्र सरकार के शहरी आरोग्य मंदिर में अब अनुबंध पर नियुक्त डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ को मासिक वेतन मिलेगा। आम आदमी पार्टी के मॉडल से अलग, जहां डॉक्टरों को प्रति मरीज भुगतान किया जाता था, अब इन केंद्रों में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) की तर्ज पर तय वेतनमान के तहत नियुक्तियां की जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि इन नए केंद्रों के लिए किसी मौजूदा अस्पताल से स्टाफ की प्रतिनियुक्ति नहीं की जाएगी और न ही दैनिक वेतनभोगी मॉडल अपनाया जाएगा। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चलाई जाएगी। पहले चरण में 80 आरोग्य मंदिरों की स्थापना का काम शुरू हो चुका है। इन केंद्रों का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण जांच और इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराना है। फिलहा...