पीलीभीत, नवम्बर 10 -- पूरनपुर। एनीमिया कार्यक्रम के तहत तहसील क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में बच्चों को आयरन की गोलियां खिलवाई गई। पूरनपुर देहात के आरोग्य मंदिर पर किशोरियों को हाइजीन के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद आयरन की गोलियां खिलाई गई। कार्यक्रम का ग्राम प्रधान पति फैयाज ने उद्घाटन किया।इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष शर्मा, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अजय शुक्ला, ब्लॉक अकाउंट मैनेजर विश्व वीर सिंह, ब्लॉक कम्युनिस्ट प्रोसेस प्रबंधक मीनाक्षी दुबे, सीएचओ शोभा, एएनएम विशाखा एवं उपकेंद्र पर तैनात समस्त आशा मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...