गिरडीह, दिसम्बर 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। आरोग्य भारती के जिला सचिव रहे स्व राजेश कृष्ण दास के 15 दिसंबर को हुए आकस्मिक स्वर्गवास के पश्चात उनकी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु गुरुवार सरस्वती शिशु मंदिर, बरगंडा में एक श्रद्धांजलि सभा की गई। यह कार्यक्रम आरोग्य भारती गिरिडीह, विद्या भारती एवं आरोग्य भारती धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ की गई। कार्यक्रम का संचालन आचार्य नलिन कुमार ने किया। सभा को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. सतीश्वर प्रसाद सिन्हा ने स्व. राजेश कृष्ण दास के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर यतींद्र, डॉ. विकास रमन, दिनेश, विकास ओझा सहित अन्य पदाधिका...