गुमला, फरवरी 2 -- बसिया प्रतिनिधि। आरोग्य भारतम के तहत पूरे भारत की स्केटिंग यात्रा में वाराणसी से निकली सोनी चौरसिया शनिवार को 1260 किमी की यात्रा बसिया पहुंची। बसिया में उनका स्वागत एसडीओ जयवंती देवगम, एलआरडीसी शेखर कुमार,समाजसेवी पंकज सिंह ने किया। यात्रियों के लिए बसिया में सारा व्यवस्था पंकज सिंह द्वारा ही किया गया। सोनी चौरसिया गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाने देश को रोग मुक्त करने के उद्देश्य के साथ इस यात्रा में निकली है। बनारस की रहने वाली सोनी चौरसिया 20 जनवरी को यह यात्रा को शुरू की है । 20 राज्य और 10 हजार गांवो की यात्रा को पूर्ण करते हुए 12 मई को बनारस लौटेंगी्र। इस यात्रा से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हो जायेगा। इसके पूर्व भी सोनी चौरसिया कश्मीर से कन्याकुमारी तक 2022 में 5011 किमी की यात्रा स्केटिंग से पूरी कर चुकी है...