पटना, जुलाई 11 -- ज्ञान भवन व बापू सभागार में आयोजित दो दिवसीय आरोग्य पर्व में राज्यभर से बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजन पहुंचे। चिकित्सकीय परामर्श और जांच कराने के लिए लोगों को काफी परेशानी हुई। बापू सभागार के बाहर निबंधन कराने के लिए लंबी कतारे देखने को मिली। जिनके पास मोबाइल नहीं था उन्हें ऑनलाइन निबंधन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई बुजुर्गों का निबंधन चार घंटे के इंतजार के बाद भी नहीं हो सका था। यहां ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन आदि की जांच में भी लंबी कतारें देखने को मिली। ओपीडी में दिखी भीड़ : ज्ञान भवन के निचले तल में निबंधन कराने वाले लोगों को चिकित्सकीय परामर्श देने के लिए 42 ओपीडी काउंटर बनाया गया था। जेनरल ओपीडी के 8 काउंटर में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली। ह्रदय रोग और आंख के ओपीडी में भी भीड़ रही। फेफड़ा रोग के काउंटर संख्य...