कन्नौज, मई 5 -- कन्नौज,संवाददाता। मरीजों को एक छत के नीचे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से हर रविवार मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। भीषण गर्मी से बड़ी भारी संख्या मे लोग बीमार हो रहे हैं। रविवार को आयोजित आरोग्य मेले में मौसमी बीमारियों के मरीजों की भीड़ रही है। इसमें चिकित्सक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा देते हैं। गर्मी का भीषण प्रकोप मरीजों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। इसके लिए रविवार को जिले के 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व तीन नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला लगाया गया। केंद्रों पर सुबह 9 बजे से मरीजों का जमावड़ा लगने लगा। पीएचसी में कुल 2546 मरीज इलाज कराने पहुंचे। इसमें 1023 पुरुष, 927 महिलाएं व 596 बच्चों को चिकित्सकीय परामर्श मिल सका। स्वास्थ्य मेले में आ...