लखीसराय, मई 27 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए जिले में सुमन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। गर्भवती महिला एवं प्रसव के बाद उनके बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। इस कार्यक्रम को अब जिले के चिन्हित आरोग्य आयुष्मान मंदिर यानि हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर भी चलाया जाना है। राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा दिशा निर्देश पर सुमन सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ को पत्र द्वारा निर्देश दिया गया है कि सुमन कार्यक्रम के तहत मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा का चार्ट डिस्प्ले बोर्ड पर लगायएं। बोर्ड पर अंकित स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। डीपीसी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि सुमन का...