हापुड़, जून 29 -- आनंद विहार सबली रोड स्थित आरोग्य अस्पताल में रोटरी हापुड़ कैंसर सोसाइटी का शुभारंभ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अवनीश त्यागी द्वारा किया गया। अस्पताल के चेयरमैन डॉ.पराग शर्मा ने बताया कि आज के समय में कैंसर के मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि होती जा रही है और साथ ही साथ बड़े शहरों के प्राइवेट अस्पतालों में इलाज काफी जटिल और महंगा हो गया है। एक माध्यम एवं निम्न वर्गीय परिवारों में अगर किसी सदस्य को कैंसर हो जाए तो ऐसे अस्पतालों में इलाज कराना काफी कठिन है। इस समस्या को देखते हुए रोटरी हापुड़ कैंसर सोसाइटी का गठन किया गया है। जिसका मकसद होगा कि कैंसर की जांच एवं इलाज विश्व स्तर मानकों पर होगा। इस सोसाइटी में लगभग 20 चिकित्सकों की टीम होगी। इस दौरान .डॉ विपिन गुप्ता, रोटरी क्लब के सचिव प्रदीप त्यागी, अभिमन्यु इंडस्ट्रीज के चेयर...