फरीदाबाद, जुलाई 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा तैराकी संघ की ओर से बहादुरगढ़ के एचएल सिटी में राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता संपन्न की गई। इसमें युवा तैराक आरेज आसिफ ने सब जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और दो रजत पदक जीत सर्वश्रेष्ठ तैराक का खिताब अपने नाम किया। इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। हरियाणा राज्य तैराकी संघ की ओर से सात से 12 जुलाई तक बहादुरगढ़ में तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें राज्य भर के प्रतिभाशाली बाल तैराकों ने हिस्सा लिया। आरेज ने पांच अलग-अलग तैराकी इवेंट्स में भाग लिया और हर एक में पदक जीतकर अपनी सर्वश्रेष्ठता सिद्ध की। उन्होंने 100 मीटर बैकस्ट्रोक, 200 मीटर फ्रीस्टाइल और 100 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक अपने नाम किए, जबकि 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक और 200 मी...