चम्पावत, मार्च 4 -- पूर्णागिरि धाम से लगे आरुन गांव में हाथियों ने गेहूं की फसल रौंद दी। इससे ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। ग्रामीणों ने फसल का मुआवजा देने की मांग की है। पूर्णागिरि के कोटकेंद्री निवासी मनोज पांडे ने बताया कि सोमवार देर रात हाथियों का एक झुंड गांव में घुस आया। हाथियों ने ग्रामीण अर्जुन राम, हेतराम और सुरेश राम की फसल को चौपट कर दिया। ग्रामीणों ने फसल के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...