मुरादाबाद, अगस्त 24 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव आरीखेड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। उसका शव रविवार को फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। ससुराल पक्ष के लोगों ने शव को नीचे उतार लिया। सूचना के बाद मायके पक्ष के लोग पहुंचे। उन्होंने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया। एसडीम विनय कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप सिंह के साथ अमरपुर काशी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने साक्ष्य जुटाएं। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं पति अरविंद और सास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। आरीखेड़ा गांव निवासी अरविंद मजदूरी करता है। उसकी शादी रमपुर धतरारा के मित्रपाल की बेटी निशा के साथ चार साल पहले हुई थी, जिससे उसके तीन साल की...