हापुड़, अगस्त 21 -- गढ़मुक्तेश्व। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर में युवक खुर्शीद उर्फ आरिश की मौत के मामले फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। बुधवार को जांच के दौरान कई साक्ष्य भी जुटाए और परिजनों के ब्यान दर्ज किए। गांव मोहम्मदपुर रूस्तमपुर में आठ अगस्त को आरिश की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी। मौके से मृतक के दादा के नाम दर्ज विरासत में मिली लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद हुई थी। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या बताया गया था। उस समय मृतक के परिजनों ने भी आत्महत्या की आशंका जताई थी। लेकिन अब मृतक की मां ने अपनी पुत्रवधू पर हत्या का आरोप लगाया है। उनकी तहरीर पर पुलिस ने मृतक की पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। इस वजह से मामला और उलझ गया है तथा गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।...