प्रयागराज, मई 8 -- सेंट जोसेफ कॉलेज में बुधवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि बिशप लुइस मस्कारेन्हास ने सभी छात्र पदाधिकारियों को बैज पहनाया और अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्ण निर्वहन करने की शपथ दिलाई। आरिश अब्राहम आलम को कॉलेज कैप्टन और स्वयं अग्रवाल को वाइस कैप्टन की जिम्मेदारी मिली। मो. उमर मुख्तार और ओम तिवारी हेड प्रीफेक्ट, सर्वज्ञ पाठक और उत्कर्ष हेड मार्शल, अद्वै यादव एथलेटिक्स कैप्टन व अभिषेक तिवारी वाइस कैप्टन, सुशांत शुक्ला और शौर्य गोस्वामी डिप्टी हेड मार्शल जबकि राघव मिश्रा और आदित्य जायसवाल को डिप्टी हेड प्रीफेक्ट बनाया गया। जूनियर कैबिनेट में तेजस महारिषी कैप्टन व मो. इब्राहिम वाइस कैप्टन, उत्कर्ष धुरिया हेड प्रिफेक्ट, मृणांक कुमार हेड म...