मुरादाबाद, जून 11 -- एसडीम विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को आरिल नदी को पुनर्जीवित करने के लिए 58 लेखपालों को लगाया गया। जिनके नेतृत्व में 29 गांव में टीम लगातार कार्य करती हुई दिखाई दी। नापतोल करके पैमाइश की गई और आरिल नदी के लिए जेसीबी के जरिए खुदाई कराई गई। एसडीएम विनय कुमार सिंह स्वयं लेखपालों से फेसबुक और व्हाट्सऐप के जरिए जानकारी लेते रहे। बिलारी से गुजरने वाली आरिल नदी जोकि लुप्त हो चुकी है उसे पुनर्जीवित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते जगह को चिन्हित किया गया। 29 गांव में 58 लेखपालों की टीमों को भेजा गया। बिलारी में अनेको स्थान से जेसीबी हायर की गई और उन्हें मौके पर भेज कर खुदाई का कार्य कराया गया। विरोध करने वाले लोगों को शांत भी किया गया।बिलारी के गांव नरोदा, रसूलपुर गोसर, खाबरी गंदू, मुड़िया जैन, हुसैनपुर प...