आरा, मई 21 -- आरा। निज प्रतिनिधि ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से दानापुर से बेंगलुरु के लिए चलाई जा रही दो जोड़ी समर स्पेशल के फेरो में विस्तार दिया गया है। बता दें कि गाड़ी संख्या 03251/52 दानापुर एसएमवीटी द्वि साप्ताहिक स्पेशल में कुल नौ फेरों की वृद्धि की गई है, जो अब 29 मई तक परिचालित की जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 03259/60 दानापुर एसएमवीटी (बेंगलुरु) साप्ताहिक स्पेशल में चार कुल चार फेरों की वृद्धि की गई है, जो 24 जून तक चलेगी। आरा होकर जाने वाली जियारत एक्सप्रेस अब कानपुर सेंट्रल के बदले गोविंदपुरी में रुकेगी आरा होकर अजमेर को जाने वाली 12395/96 राजनेंद्र नगर अजमेर जियारत एक्सप्रेस अब वर्तमान में कानपुर सेंट्रल के ठहराव के बदले अब गोविंदपुरी में रुकेगी। बता दें कि 12395 ...