आरा, मई 13 -- -इलाज के दौरान पटना स्थित एम्स सोमवार की सुबह छात्र ने तोड़ा दम -आरा स्टेशन पर 27 अप्रैल की रात ट्रेन पर चढ़ने के दौरान हुई थी मारपीट -परिजनों का आरोप : आवेदन देने के बाद भी रेल पुलिस ने नहीं की कार्रवाई आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा रेलवे स्टेशन पर मारपीट में जख्मी स्नातक के एक छात्र की 17 दिन बाद मौत हो गई। इलाज के दौरान पटना स्थित एम्स में सोमवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। मृत छात्र मूल रूप से बिहिया थाना क्षेत्र के ओसाई गांव निवासी हरिद्वार ठाकुर का 26 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार था। वह काफी सालों से टाउन थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला मोहल्ले में अपने परिवार के साथ रहता था। परिजनों के अनुसार मारपीट के दौरान बदमाशों ने उससे करीब एक लाख 20 हजार रुपए और सोन की चेन भी छीन ली थी। वहीं उस मामले में रेल पुलिस की ओर से अब तक प्राथमिक...