आरा, फरवरी 13 -- -ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक पर गेहूं हड़पने की प्राथमिकी -नवादा थाने की बिहारी मिल से 14 जनवरी को ट्रक पर गेहूं लेकर निकला था चालक आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के बिहारी मिल निवासी एक अनाज व्यापारी का 25 एमटी गेहूं ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक की ओर से गायब कर दिये जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर अनाज व्यापारी अरविंद कुमार की ओर से नवादा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें ट्रांसपोर्टर अमरेश और ट्रक चालक अवधेश को आरोपित किया गया है। व्यापारी की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उन्होंने गीधा स्थित अमरेश ट्रांसपोर्ट के ट्रक से 25 एमटी गेहूं 14 जनवरी को ट्रक से छपरा के परसा बाजार स्थित फ्लावर मिल भेजा था, लेकिन ट्रक अब तक परसा बाजार स्थित फ्लावर मिल तक नहीं पहुंच सका है। ट्रक के चालक का मोबाइल भी लगाता...