आरा, जून 4 -- आरा। लोजपा (आर) की ओर से नव संकल्प महासभा का आगाज आरा की धरती से होगा। आगामी आठ जून को आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित महासभा में भोजपुर, अरवल, बक्सर, रोहतास, कैमूर, पटना पश्चिमी समेत सात जिलों के पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सम्मानित लोग उपस्थित रहेंगे। इसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान संबोधित करेंगे। वे सड़क मार्ग से ही यहां आयेंगे। उनका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। महासभा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। उक्त बातें लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय ने बुधवार को आरा परिसदन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि पिछले लोस चुनाव में शाहाबाद क्षेत्र में विपक्षी दलों की ओर से मतदाताओं को गुमराह किया गया था। इसलिए हम मतदाताओं को इस संकल्प महासभा...