जमशेदपुर, सितम्बर 23 -- जमशेदपुर। आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 14, 21 और 28 नवंबर के अलावा 5 और 12 दिसंबर को रद्द रहेगी। वहीं, दुर्ग से साउथ बिहार एक्सप्रेस 15, 22 और 29 नवंबर के साथ 6 और 13 दिसंबर को रद्द रहेगी। यह निर्णय राउरकेला स्टेशन के पास लाइन ब्लॉक के कारण लिया गया है। अपडाउन साउथ बिहार एक्सप्रेस के 10 दिनों तक रद्द होने से बिहार, बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के हजारों यात्रियों के आवागमन में दिक्कत होगी। दूसरी ओर, अपडाउन साउथ बिहार एक्सप्रेस 10, 11, 17, 18, 25 और 31 अक्टूबर तथा 1, 7 और 8 नवंबर को दुर्ग नहीं जाकर राउरकेला स्टेशन से ही चलेगी। जानकारों के अनुसार, खड़गपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण नवंबर महीने में शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस (8 से 18 नवंबर), गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस (10 से 18 नवंबर), उदयपुर-शालीमार साप...