सुशील कुमार सिंह, सितम्बर 25 -- बिहार चुनाव: भोजपुर के वीआईपी क्षेत्रों में शुमार जिला मुख्यालय को समेटे आरा विधानसभा सीट पर पिछले 25 वर्षों में 20 साल तक भाजपा का कब्जा रहा है। भाजपा इस बार यहां छठी बार कमल खिलाने को प्रयासरत है, तो पिछले विस चुनाव में नजदीकी मुकाबले में हार झेलने के बाद भाकपा माले को राजद गठबंधन की मदद से पहली बार लाल पताका फहराने के इंतजार है। यह भोजपुर का वहीं क्षेत्र है, जहां विस चुनाव में भाजपा को सबसे पहले 2000 में कमल खिलाने में सफलता मिली थी। तब से अमरेंद्र प्रताप सिंह ने यहां से जीत का चौका लगाया। पिछले विस चुनाव यानी 2020 में उन्होंने यहां से पांचवीं जीत दर्ज की। 20 साल में वे बिहार विस के उपाध्यक्ष और कृषि मंत्री भी रहे। बीच में 2015 के विस चुनाव में जिले में भाजपा समेत एनडीए का सूपड़ा साफ हो गया था और कांटे क...