आरा, फरवरी 22 -- -बड़हरा के 14, आरा के 89, अगिआंव के 45, तरारी के 42, जगदीशपुर के 44 व शाहपुर के 54 बीएलओ से पूछा स्पष्टीकरण -डीएम की ओर से बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले के आरा विधानसभा क्षेत्र के 18 बीएलओ के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। साथ ही बड़हरा के 14, आरा के 89, अगिआंव के 45, तरारी के 42, जगदीशपुर के 44 व शाहपुर के 54 बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछा है। इसका जवाब 24 घंटे के अंदर समर्पित करने का आदेश दिया गया है। एक साथ बड़ी संख्या में यह कार्रवाई एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ने, हटाने और संशोधन करने पर की गई है। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से शनिवार को बड़ी कार्रवाई से अन्य बीएलओ में हड़कंप मच गया है। आरा विधानसभा क्षेत्र के जिन बीएलओ के खिलाफ वेतन ब...