गुमला, जुलाई 29 -- जारी। जारी ब्लॉक के हुटार गांव के करीबन 150महिला श्रद्धालुओं ने सावन की तीसरी सोमवार को शंख नदी से कलश में पवित्र जल भरकर आरा लता स्थित शिव मंदिर में जलार्पण किया। जारी के जरडा पंचायत के हुटार के मीनू सिंह की अगुवाई में महिला श्रद्धालुओं ने सावन सोमवारी के अवसर पर कलश यात्रा के रूप में शिवालय पहुंच जलाभिषेक किया। श्रद्धालु भक्तों में उल्लास-उमंग दिख रहा है। हर-हर महादेव-भोले भंडारी के जयघोष से गंवई रास्ते गुंजयामान रहे। इस दौरान श्रवण भगत,अमर साय,सेवती देवी,सिंकदर नगेसिया,शिवकुमार रौतिया सहित अन्य ग्रामीण सक्रिय दिखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...