धनबाद, जुलाई 3 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता वासेपुर आरा मोड़ में एक ऑटो चालक ने पुल के नीचे एक गुपचुप विक्रेता को टक्कर मार दी। घटना बुधवार की देर रात की है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गुपचुप विक्रेता ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान पांडरपाला भरत चौक के पास रहनेवाले विनोद साव के रूप में हुई है। विनोद वासेपुर आरा मोड़ स्थित एसबीआई बैंक के पास ठेले पर गुपचुप बेचता था। वह बुधवार की रात अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित ऑटो की चपेट में आ गया। घटना के बाद ऑटो से ही विनोद को गंभीर हालत में नावाडीह के एक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर भूली प्रभारी अभिनव कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि टक्कर मारने वाले ऑटो को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों के बयान के आधा...