धनबाद, सितम्बर 22 -- बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर आरा मोड़ न्यू मटकुरिया कॉलोनी में रविवार की देर रात एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान आरा मोड़ फ्लाई ओवर के पास रहने वाले सोनू यादव (22 वर्ष) के रूप में हुई। वह टोटो चलाता था। घटना स्थल के पास एक आंगनबाड़ी केंद्र है। आंगनबाड़ी केंद्र के पास ही सेप्टिक टैंक में शव मिला। बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया। जानकारी पाकर डीएसपी लॉ एंड आर्डर नौशाद आलम और बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि सोनू यादव नशा करता था। शव की सूई उसके नशेड़ी दोस्तों पर है। उसके मामा अजय कुमार यादव ने बताया कि रविवार की रात खाना खाकर सोनू घर से निकला था। जिस जगह पर शव मिला है, वहां नशेड़ियों का अड्डा रहता है। लड़के वहां...