आरा, जुलाई 12 -- -डीएम ने कृषि महाविद्यालय के निर्माण कार्य का भी लिया जायजा आरा, हमारे संवाददाता। आरा में चल रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को समय से गुणवत्तापूर्ण पूरा करने का आदेश दिया गया। इसे लेकर डीएम तनय सुल्तानिया और डीडीसी गुंजन सिंह ने शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज परिसर में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही विशेष रूप से ड्रेनेज सिस्टम, मुख्य द्वार एवं अन्य निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को समय से निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं आरा कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय परिसर में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और संबंधित पदाधिकारियों को निर्धारित समय के अंदर कार्य ...