आरा, अप्रैल 10 -- रामलीला मैदान आरा। निज प्रतिनिधि शहर के मीरगंज बांसटॉल में श्रीकृष्ण लीला समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता श्रीकृष्ण लीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने की। मौके पर आगामी 20 से 25 अप्रैल तक रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले श्रीकृष्ण लीला की तैयारी पर चर्चा की गई। ललन ने बताया कि पांच दिवसीय डिजिटल श्रीकृष्ण लीला का आयोजन शहर के रामलीला मैदान में होगा। 20 अप्रैल को शहर के गांगी सूर्य मंदिर से नगर भ्रमण व झांकी निकाली जाएगी, जिसमें वैष्णवी कला मंच मुरादाबाद यूपी की टीम अपनी कलाकारी का बेजोड नमूना पेश करेगी। नगर भ्रमण में शामिल कलाकारों एवं श्रद्धालु भक्तों की स्वागत के लिए जगह-जगह स्टाल लगाए जाएंगे। इसके बाद 20 से ही श्रीकृष्ण लीला का मंचन शुरू हो जाएगा। बैठक में डॉ कृष्ण कुमार, जितेंद्र कुमार ब्याहुत, मदन तिवारी,...