आरा, अगस्त 10 -- -बैठक में जिले के कई जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और सामाजिक चिंतक शामिल हुए आरा, संवाददाता। शहर के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आगामी 14 सितंबर को क्षत्रिय महापंचायत आयोजित होगी। इसके लिए रविवार को क्षत्रिय महापंचायत के बैनर तले एक होटल के सभागार में बैठक हुई। इसमें जिले के कई गणमान्य जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और सामाजिक चिंतक शामिल हुए। अध्यक्षता राणा प्रताप सिंह ने की और संचालन यशवन्त नारायण ने किया। धन्यवाद ज्ञापन झौआ के निर्मल सिंह ने किया। मौके पर वक्ताओं ने क्षत्रिय समाज की वर्तमान राजनीतिक एवं सामाजिक स्थिति पर विचार-विमर्श किया और वर्तमान में राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों पर गहन चिंतन की आवश्यकता जताई। इसी के लिए महापंचायत के आयोजन का निर्णय हुआ। भाजपा नेता मांझिल सिंह और हिन्दू जागरण मंच के विशाल सिंह ने क्षत्रिय युव...