आरा, जून 28 -- -कई विशिष्ट और गणमान्य अतिथियों के हाथों मेधावी बच्चों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र व मेडल -रिजल्ट आने के बाद से ही छात्र-छात्राओं को इस समारोह का है इंतजार आरा, निज प्रतिनिधि। प्रतिभा सम्मान का आयोजन आपके अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्तान की ओर से पिछले कई सालों से किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को इस सम्मान समारोह का इंतजार हर साल रहता है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस तरह के सम्मान से बच्चों में काफी उत्साह है। तीनों बोर्ड का रिजल्ट निकलने के बाद से ही छात्र-छात्राओं को इस बात का इंतजार था कि हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान 2025 का कार्यक्रम कब आयोजित किया जायेगा। उनके इंतजार की खड़ी समाप्त हुई और यह आयोजन 30 जून सोमवार को होगा। 12वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाकर उत्कृट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को 'हिन्दुस्ता...