आरा, जनवरी 31 -- -भोजपुर में एसबीआई की दो नई शाखाएं खुलने के बाद 21 से बढ़कर 23 हुई संख्या आरा, एक संवाददाता। शहर के जीरो माइल और चंदवा में शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक की दो नई शाखाओं का शुभारंभ किया गया। शहर और जिले के लोगों को एसबीआई की दो नई शाखाओं के खुलने से नगदी लेन-देन समेत कई तरह के बैंकिंग कार्यों में आसानी होगी। शहर की मुख्य शाखाओं में ग्राहकों की बढ़ती संख्या से कई तरह की परेशानी से अब राहत मिलेगी। दोनों नई शाखाओं का विधिवत ई-लोकार्पण एसबीआई के प्रबंध निदेशक विनय एम तोन्से, मुख्य महाप्रबंधक परिचालन मेरी सागाया डी, पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक केबी बंगाराजू की ओर से संयुक्त रूप से किया गया। जिले में दो नई शाखाओं के खुलने से अब शाखाओं की संख्या 21 से बढ़कर 23 हो गई है। चंदवा मोड़ के शाखा प्रबंधक सूर्यप्रकाश सिंह, जीरो माइल की ...