आरा, अप्रैल 14 -- -रामलीला मैदान में 25 अप्रैल तक आयोजित होगी यह लीला -मां वैष्णवी लीला मंडली मुरादाबाद के कलाकार प्रस्तुत करेंगे -तैयार को लेकर शहर के होटल आरा ग्रांड में की गई बैठक आरा। शहर के होटल आरा ग्रांड के सभागार में रविवार की शाम श्रीकृष्ण लीला समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता श्रीकृष्ण लीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने की और संचालन महासचिव आदित्य विजय जैन ने किया। रामलीला मैदान में आगामी 20 से 25 अप्रैल तक आयोजित होने वाली डिजिटल श्रीकृष्ण लीला की तैयारी पर चर्चा की गई। मौके पर कृष्ण लीला के प्रचार-प्रसार के लिए पंपलेट एवं निमंत्रण कार्ड का लोकार्पण किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि मां वैष्णवी लीला मंडली मुरादाबाद के कलाकार श्रीकृष्ण लीला की प्रस्तुति देंगे। 20 अप्रैल की संध्या चार बजे से शहर के गांगी सूर्य मंदिर से नगर भ्...