आरा, जून 3 -- आरा जिले दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। डबल मर्डर की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनाढ़ गांव की है। रतनाढ़ गांव में घटी। दोनों मृतक आपराधिक चरित्र के थे। मृतकों में दोनों पक्षों का एक-एक आदमी शामिल है। दोनों पक्षों की तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गोलियों की तड़तड़ाहट से अफरातफरी मच गई। घटना को इलाके में गैंगवॉर की चर्चा भी तेज हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के खोखे भी बरामद हुए हैं। वहीं जानकारी देते हुए एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से एक-एक आदमी की मौत हुई है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि गैंगवॉर है या आपसी दुश्मनी में यह घटना घटी है। फिलहाल गांव में तनाव को देखते ह...