आरा, दिसम्बर 26 -- -श्रम संसाधन मंत्री ने प्रतियोगिता का किया उद्घाटन आरा, निज प्रतिनिधि। आरा के हवाई अड्डा मैदान पर चार दिवसीय राष्ट्रीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर और विशिष्ट अतिथि आरा नगर की महापौर इंदु देवी उपस्थित रहीं। ऑल बिहार साइकिल पोलो एसोसिएशन के प्रदेश सचिव चंदन पाण्डेय ने बताया कि आगामी 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाली साइकिल पोलो प्रतियोगिता के दौरान 46वीं राष्ट्रीय (मेंस), 44वीं जूनियर बालक और 40वीं सब जूनियर बालक राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें भारतीय वायुसेना, भारतीय सेना एवं प्रादेशिक सेना के साथ 25 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन करते हुए मंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि साइकिल पोलो जैसा खेल हमारे राज्य और आरा की धरती पर...