आरा, मई 21 -- बिहार के आरा में पागल कुत्ते के काटने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसके भाई की हालत गंभीर है। घटना शहर के जीरो माइल स्थित आदित्य नगर मोहल्ले में बुधवार को हुई। मरने वाले बच्चे की उम्र 6 साल है। जबकि उसका ढाई साल का भाई गंभीर रूप से जख्मी है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे गर्मी की छुट्टियों में अपने ननिहाल आए थे। सुबह वे घर के बाहर खेल रहे थे, तभी कुत्ते ने उन्हें काट लिया। मृत बच्चे की पहचान भोजपुर जिले के गड़हनी ब्लॉक के असलान गांव निवासी आयांश के रूप में हुई है। उसका भाई रेयांश डॉग बाइट से बुरी तरह घायल हो गया। उसका आरा के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुत्ते ने एक बच्चे की कुत्ते ने गर्दन काट ली, जबकि दूसरे के पीठ पर काटा। अस्पताल ले जाने पर आयांश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में दह...