आरा, जुलाई 25 -- भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद में दो किसान भाइयों की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की गई। मारपीट में घायल बड़े भाई ने इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया।‌ मृत किसान ज्ञानचक गांव निवासी स्व. सूरज यादव के 45 वर्षीय पुत्र कलक्टर यादव थे। जख्मी उनके छोटे भाई 40 वर्षीय रामाशंकर यादव हैं। महज 18 कट्ठा जमीन के विवाद में चाचा वकील यादव और उनके चार लड़कों पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया गया है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित वकील यादव को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इधर, हत्या के बाद गांव में सनसन...