हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 13 -- भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नम्बर तीन में रविवार की शाम शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर तस्करों ने हमला बोल दिय। इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर बरसाए, जिसमें उत्पाद विभाग टीम के कई जवान जख्मी हो गये, जिसमें एक गंभीर है। जवाबी कार्रवाई में उत्पाद टीम को आत्मरक्षार्थ गोली चलानी पड़ी। इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए तत्काल शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर शाहपुर तथा आसपास के थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नंबर-3 निवासी जगदीश यादव का 45 वर्षीय पुत्र सुशील यादव है। यह भी पढ़ें- पुलिस पर ...