गिरडीह, जून 21 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि वन विभाग की टीम ने प्रतिबंधित आरा मील के विरूद्ध शनिवार की सुबह बेंगाबाद के दामोदरडीह मे बड़ी कार्रवाई किया है। टीम ने बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से दामोदडीह संचालित आरा मील मे छापामारा और जेसीबी मशीन से आरामील को उखाड़ कर जब्त कर लिया। प्रभारी वनपाल रोहित कुमार पंडित छापा मारी अभियान का नेतृत्व कर रहे थे। जबकि डीएफओ मनीष कुमार तिवारी के निर्देश पर यह कार्रवाई किया गया है। छापा मारी के दौरान वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी से भरा एक टाटा मैजिक और मील से कटहल और शीशम की गोटा लकड़ी एंव कुछ चिरान लकड़ी को जब्त किया गया है । बताया जाता है कि बेंगाबाद से सटे दामोदरडीह मे अवैध ढंग से आरा मील संचालन होने की डीएफओ को गुप्त सूचना मिली थी । डीएफओ के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया । टीम मे प्रभारी वनपाल रोहित कुमार ...