सीतामढ़ी, जून 28 -- सीतामढ़ी एक संवाददाता। नगर के बरियापुर एनएच के समीप गुरुवार की देर रात प्लाई फैक्ट्री परिसर स्थित आरा मिल में अचानक से आग लग गयी। लपटें इतनी भयंकर थी कि कई किलोमीटर दूर से भी यह दिखाई दे रही थी। हल्ला होने पर मील मजदूर की निंद खुली। इसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी। सूचना पर अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गयी। आरा मिल के मालिक जशवंत सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी अबतक नहीं हो पायी है। उन्होंने बताया कि प्लाई फैक्ट्री व आरा मिल एक ही कैंपस में है। बिजली के शॉर्ट सर्किट या फिर कोई चिंगारी से आग लगी यह जांच का विषय है। उन्होंने बताया कि इमसें लाखों रुपये की लकड़ी व...