संतकबीरनगर, सितम्बर 15 -- संतकबीरनगर निज संवाददाता। वन विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को हाईवे स्थित खलीलाबाद के मोहद्दीनपुर में हसीमुन्निशा पत्नी स्व. मनउर हुसैन की आरा मशीन पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने लाखों रुपए की कीमती प्रतिबंधित लकड़ी बरामद की। इस दौरान वहां अफरा तफरी का माहौल रहा। टीम ने आरा मशीन को सीज कर दिया है। कैंपियरगंज के वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आए दिन प्राइवेट वाहन से साखू की लकड़ी का कारोबार किया जा रहा है। जिसे खलीलाबाद स्थिति हाईवे के मोहद्दीनपुर स्थिति आया मशीन पर लकड़ी का कारोबार किया जा रहा है। टीम को सूचना थी कि भरवल पीपीगंज एरिया का रहने वाला सफेद कलर की गाड़ी से लकड़ी लोड कर खलीलाबाद प्रधान आरा मशीन मोहद्दीनपुर खलीलाबाद लेकर जा रहा है। कैंपियरगंज की टीम, रेंज वन प्रभारी गोरखपुर वन अधिकारी कैंप...