बस्ती, दिसम्बर 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के 14 ब्लॉकों में कुल 98 आरा मशीन संचालित है। इन आरा मशीनों को 31 दिसम्बर तक रिनेवल कराने के लिए निर्देश जारी किए गए है। रिनेवल नहीं होने पर एक जनवरी को आरा मशीन को अवैध रूप से संचालित होने पर कार्रवाई किया जाएगा। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग डॉ. शिरीन ने बताया कि बस्ती सदर, कप्तानगंज, हर्रैया व रामनगर रेंज अन्तर्गत 14 ब्लॉकों में कुल 98 आरा मशीन संचालित है। जिसकी वैधता 31 दिसम्बर 2025 तक है। उन्होंने जनपद के सभी आरा मंशीन संचालकों को निर्देशित किया है कि 31 दिसम्बर तक करा ले अन्यथा की स्थिति में एक जनवरी को वन अधिनियम के तहत कार्रवाई किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...