हापुड़, नवम्बर 10 -- गांव अठसैनी में एक आरा मशीन संचालक ने कार में सवार आए युवकों पर फायरिगं करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित नासिर ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि 8 नवंबर की रात को उसके आरा मशीन के बाहर एक कार आकर रूकी। जिसमें तीन युवक सवार थे, आरा मशीन पर बने कमरे में घुसकर फायरिगं की। जबरन गेट तोड़कर वहां बने कमरे में घुसने का प्रयास किया, विरोध करने पर आरोपी वहां से भाग गए। जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। साथ ही डायल 112 पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। इंस्पेक्टर मनोज बालियान ने बताया कि मामले की जांच की गई है, फायरिंग नहीं हुई है, लकड़ी खरीद फरोख्त के बाद पैसे न मिलने पर लेनदेन का विवाद सामने आया है, आवश...