अमरोहा, सितम्बर 13 -- हसनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी मजदूर की चौधरपुर की आरा मशीन पर काम करते समय अचानक मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक माना जा रहा है। बिना पोस्टमार्टम शव का दफीना कर दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर निवासी 45 वर्षीय रईस सैफी पुत्र छुट्टन सैफी चौधरपुर स्थित आरा मशीन पर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। परिजनों के मुताबिक वह प्रतिदिन कार्य करने के लिए घर से ही जाता था। गुरुवार देर शाम वह आरा मशीन पर काम कर रहा था। अचानक शाम के समय कार्य करते हुए वह पीछे की ओर गिर गया और मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक माना जा रहा है। साथी मजदूर उसे जिंदगी की आस में आनन-फानन निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया। रईस सैफी की मौत का समाचार जैसे ही उसके घर पर पहुंचा तो परिवा...