बिजनौर, जून 22 -- फिल्मों और कहानियों में आपने नाग-नागिन के किस्से-कहानियां खूब सुनी और देखी होंगी। नाग-नागिन को लेकर बॉलीवुड में कई फिल्में भी बनी हैं। जिसमें दो सांप आपस में लिपटकर अठखेलियां करते दिखाए गए हैं। कुछ ऐसा ही नजारा यूपी के बिजनौर में भी देखने को मिला है। यहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भनौटी मार्ग पर स्थित एक आरा मशीन का बताया जा रहा है। वीडियो में एक सांप का जोड़ा, जिसे नाग-नागिन बताया जा रहा है, अठखेलियां करता दिखाई दिया। नाग नागिन के इस नजारे को देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने सांप के जोड़े की वीडियो बनानी शुरू कर दी। हालांकि नाग-नागिन के आरा मशीन पर देखे जाने से वंहा काम करने वाले लोगो मे दहशत भी देखी गई। भनोटी मार्ग पर नाग नागिन द्वारा की जा रही अठखेलियां लोगों के लिए मनोरंजन का सा...