मऊ, नवम्बर 26 -- नदवासराय। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के बिजौली निवासी प्रशांत अपने रिश्तेदारी जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र स्थित गोछां से अपनी मौसी रितू को बाइक पर बिठाकर घोसी की तरफ जा रहा था। रास्ते में भातकोल धौरहरा स्थित आरा मशीन के पास एक युवक सड़क पार कर रहा था, जिसे बचाने के चक्कर में बाइक सवार सड़क किनारे रखी लकड़ी से टकरा कर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। इस घटना में बाइक पर बैठी रीतू गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि बाइक चला रहा प्रशांत बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...