शामली, सितम्बर 16 -- शामली। गढीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव कच्ची गढ़ी में 15 दिन पूर्व बंद करायी गयी आरामशीन के संबंध में जांच पडताल करने पहुंची वन विभाग की टीम के साथ दो लोगों ने दुर्व्यवहार कर हाथापाई व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है। ऊन रेंज के वन रक्षक ने दोनों आरोपियो के खिलाफ गढीपुख्ता थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं आरोपियो ने वन विभाग की टीम पर बाइक छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पडताल कर रही है। गढीपुख्ता क्षेत्र के कच्ची गढी में कई सालों से अवैध आरामशीनों व प्रतिबंधित लकडियों का कटान धडल्ले से किया जा रहा था। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद वन विभाग द्वारा करीब 15 दिन पूर्व अवैध आरामशीनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद करा दिया गया था, साथ ही अवैध मशीनों का संचालन करने वालों के खिलाफ मुकदमा भ...