बरेली, नवम्बर 11 -- संचालक पर खराब आरा मशीन पर काम कराने का आरोप 27 अक्तूबर को हुई घटना के बाद बारादरी थाने में रिपोर्ट बरेली, मुख्य संवाददाता। आरा मशीन पर ब्लेड टूटने से मजदूर की मौत में संचालक के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिथरी चैनपुर में रामगंगा नगर कॉलोनी में रहने वाली पूनम शर्मा का कहना है कि उनके पति धर्मेंद्र शर्मा पुराना शहर स्थित जफर उर्फ बब्बू की आरा मशीन पर मजदूरी करते थे। आरोप है कि 19 अक्तूबर को जफर उर्फ बब्बू काम कराने के लिए उन्हें घर से बुलाकर ले गया था। तब उनके पति ने मशीन में खराबी बताकर काम करने से मना किया। मगर जफर मशीन ठीक होने की बात कहकर उन्हें ले गया और वहां काम के दौरान आरा मशीन का ब्लेड टूटकर उनके सिर में धंस गया। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान 27 अक्तूबर को उ...